धनबाद, मई 3 -- धनबाद, संवाददाता। मजदूर दिवस पर भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने बरमसिया स्थित गोदाम में कार्यक्रम किया। दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। पहलगाम में निर्दोषों की हत्या और दिवगंत श्रमिकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा कर दो मिनट रखा गया। राम अवतार चंद्रवंशी ने कहा कि मजदूर सरकार प्राधिकरण से अपनी मांगों को लेकर हक व अधिकार के लिए आवाज उठाता है। मजदूरों का हमेशा शोषण होता है, जबकि मजदूर व किसान और जवान देश की रीढ़ हैं। इसपर सरकार को विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। मौके पर अमरजीत पासवान, शंकर सिंह सरदार, विजेंद्र साव, बाबूलाल सिंह सरदार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...