संतकबीरनगर, नवम्बर 13 -- संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के विषया हन्नू के रहने वाले लापता मजदूर का पांच दिन बाद भी कुछ पता नहीं चला। पीड़ित बेटे निखिल कुमार का आरोप है कि उसके 45 वर्षीय पिता हरिपाल पुत्र भागीरथी रोज मेहनत मजदूरी करने के लिए घर से खलीलाबाद जाते थे। प्रतिदिन की भांति आठ नवंबर को पिता मजदूरी करने खलीलाबाद गए थे, लेकिन आज तक घर वापस नही आए । काफी तलाश किया गया और रिश्तेदारो के यहां पता किया, लेकिन कुछ पता नही चला। उसके पिता की मोबाइल बंद है। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...