बगहा, जून 17 -- नौतन। बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला सचिव प्रभु नाथ गुप्ता के नेतृत्व में सोमवार प्रखण्ड के चुडिहरवा टोला में मुख्यमंत्री नीतीश का पुतला दहन किया गया। जिला सचिव ने बताया कि आज पुरे बिहार में दलित उत्पीड़़न तथा महिलाओं एवं बच्चियों के साथ खुलेआम दुर्व्यवहार किया जा रहा है। मुजफ्फरपुर की दलित बच्ची के साथ हुई बलात्कार और हत्या ने सारी मर्यादाओं को लांघ दिया गया। कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। दिन दहाड़े़ हत्याए हो रही है। जबरन गरीब तथा दलितों को उजाड़ा जा रहा हैं।बिजली विभाग द्वारा बिजली बकाए के नाम पर दलितों पर केस किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में नीतीश सरकार को बने रहने का कोई औचित्य नहीं है।पुतला दहन कार्यक्रम में मोहम्मद हनीफ, अवध विहारी प्रसाद,गोपालजी प्रसाद, अब्बास मियां, अशर्फी प्रसाद, ...