बलिया, नवम्बर 8 -- रतसर। समाजवादी क्रांति के 108 वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को इंकलाबी मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के बहादुरपुर कारी गांव में जुलूस निकाला और नुक्कड़ सभा कर समाजवादी क्रांति को याद किया। क्रालोस के जिला सचिव डा. सत्यनारायण ने कहा कि आज ही के दिन 1917 में रूस में समाजवादी क्रांति हुई जिसे अक्तूबर क्रांति के नाम से भी जाना जाता है। इस मौके पर मुनीब राजकुमार ठाकुर, ओमप्रकाश, सुभावती, भागमनी, फुलेसर आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...