मैनपुरी, अप्रैल 30 -- बुधवार सुबह एक महिला बाइक पर बैठकर मजदूरी करने जा रही थी। तभी कस्बा की जैन धर्मशाला के समीप महिला बाइक से गिरकर गंभीर घायल हो गई। महिला को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कस्बा के मोहल्ला नगला किसी निवासी 30 वर्षीय गुड़िया पत्नी स्वर्गीय प्रदीप जाटव पूड़ी बेलने का काम करती है। वह हलवाई भूपेंद्र के यहां पूरी बेलने का काम करती थी। हलवाई ने बुधवार सुबह को कल्लू को गुड़िया को लेने के लिए भेजा। कल्लू बाइक पर बिठाकर गुड़िया को दुकान पर ले जा रहा था। तभी कस्बा की जैन धर्मशाला के समीप गुड़िया बाइक से गिर गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को कल्लू जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां इलाज के दौरान गुड़िया की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लि...