इटावा औरैया, मार्च 1 -- इटावा। संवाददाता इकदिल में आगरा कानपुर नेशनल हाईवे पर थाना क्षेत्र में बिरारी आश्रम के पास बुधवार देर रात को मजदूरों से भरा ट्रक ट्राला आगे चल रहे ट्रक से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया, उसका ड्राइवर तथा एक मजदूर घायल हो गए। राजस्थान प्रांत में थाना लक्षणपुर के गांव अरोअल्वल का रहने वाला ट्राला ड्राइवर नसरुद्दीन (25) और जालौन जिले में कालपी के रहने वाले कालीचरण (50) कालपी से ट्राला में भट्टे वाली लेवर को बैठाकर शिकोहाबाद में आलू की खुदाई के छोड़ने जा रहे थे, उपरोक्त स्थान पर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया जिसमे ट्रक ट्राला का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और उसके केबिन में फंसकर ट्राला ड्राइवर और मजदूर घायल हो गया । राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने केबिन में फंसे ड्राइवर मजदूर को बाहर निकाल कर एंबुलेंस से अस्पताल भिज...