देहरादून, दिसम्बर 29 -- लक्सर। बुकानपुर पथरी निवासी रिजवान पुत्र जाफिर लक्सर के निर्माणाधीन मकान में मजदूरी कर रहा था। वहीं कस्बे के वार्ड 8 लक्सर गांव निवासी पप्पू पुत्र रईस टाइल्स लगाने का काम कर रहा था। इस बीच सीमेंट के कट्टे उठाने को लेकर दोनों में विवाद हुआ। बाद में पप्पू ने अपने भाई समीर व परिवार के जाहिद तथा आरिस को बुलाकर रिजवान पर हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गया। इलाज करने के बाद उसने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस चारों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...