प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 30 -- प्रतापगढ़। लालगंज थाना क्षेत्र के पूरेवंशी निवासी 42 वर्षीय उमापति वर्मा शहर में मजदूरी करता है। शनिवार रात करीब आठ बजे वह घर जा रहा था। गांव के पास से बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया। बदमाश उसका मोबाइल छीनने लगे। विरोध करने पर फायर झोंक दिया। हालांकि उमापति बाल-बाल बच गया। बदमाश मोबाइल लेकर भाग निकले। कोतवाल प्रदीप कुमार ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...