लखनऊ, फरवरी 19 -- लखनऊ। कृष्णानगर क्षेत्र के प्रेमनगर निवासी अमित सोनकर (40) ने बुधवार को घर के कमरे में फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। परिजनों के मुताबिक अमित मजदूरी करते थे। मंगलवार को मजदूरी करने गए थे। इसके बाद बुधवार सुबह नशे की हालत में घर पहुंचे। नशे में पहुंचने पर परिवार में विवाद हुआ। इसके बाद अमित अपने कमरे में चले गए। थोड़ी देर बाद भाई ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो नहीं खुला। इस पर दरवाजा तोड़ दिया तो अमित पंखे के सहारे फंदे से लटक रहा था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि अमित शराब पीने का आदी बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...