बोकारो, अक्टूबर 23 -- जरीडीह बाजार, प्रतिनिधि। बेरमो के संडे बाजार स्थित शफीक स्मृति भवन में बुधवार को यूसीडब्लूयू बेरमो कोयलांचल समिति एवं भाकपा बेरमो लोकल समिति द्वारा मजदूर नेता शफीक खान की 21वीं पुण्यतिथि श्रद्धांजलि सभा के रूप में मनाई गई। जेबीसीसीआई सदस्य लखनलाल महतो ने कहा कि स्व खान किसी पहचान के मोहताज नहीं रहे। वे जो सिद्धांत व आदर्श को लेकर आगे बढ़े, उसे और आगे बढ़ाने के लिए सामूहिक रूप से पहल करनी होगी। आगे कहा कि हम जो लड़ाई लड़ रहे हैं उसमें एकरूपता नहीं है पब्लिक सेक्टर को बचाना है तो एक मंच पर आकर संघर्ष करना होगा। भाजपा के वरीय नेता मधुसूदन सिंह ने कहा कि अब संगठित मजदूर घट रहे हैं और असंगठित मजदूर बढ़ रहे हैं तो उनके हितों के लिए सामूहिक चिंतन की जरूरत है। बोकारो कोलियरी के पीओ नवनीत कुमार सिंह ने कहा कि स्व खान कोयला क्...