रांची, जुलाई 29 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। पूर्व जिला परिषद सदस्य सह मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी ने मंगलवार को तीन पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनकी मदद की। राय पंचायत में सड़क दुर्घटना में जासो देवी नामक महिला की मौत हो गई थी। उनके घर पहुंच कर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई और आगे भी सहयोग करने का आश्वासन दिया। वही राय के मुंशी राम और होयर के बिरसा मुंडा का कच्चा मकान बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो जाने की सूचना पर उनके घर पहुंच कर उन्हें आर्थिक मदद की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...