धनबाद, नवम्बर 20 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। चंदौर बस्ती बिहार कोलियरी कामगार यूनियन नेता नगेन्द्र वर्मा की पत्नी कौशल्या देवी (65) का निधन बुधवार को दुर्गापुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया। वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहीं थीं। कौशल्या अपने पीछे दो पुत्र, दो पुत्री के अलावा भरा पूरा परिवार छोड़ गईं हैं। उसका अंतिम संस्कार कतरास के लिलौरी मंदिर स्थित मुक्तिधाम में किया गया। बड़े पुत्र संजय वर्मा ने मुखाग्नि दी। उसके निधन पर छोटू सिंह, हलधर महतो, मानस चटर्जी, रामप्रीत यादव, बरामेश्वर सिंह, सुनील महतो, रमेश महतो, प्रमोद वर्मा, बसंत वर्मा ने शोक जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...