लखीमपुरखीरी, अप्रैल 19 -- इस बार लखीमपुर के नसीरुद्दीन मेमोरियल हॉल में मजदूर दिवस पर भाग्य कार्यक्रम किया जाएगा। मनरेगा मजदूर मिस्त्री महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विश्वकर्मा समाज के नेता ऋषि संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि आगामी 1 मई बुधवार को विश्व श्रमिक दिवस के मौके पर विलोबी मेमोरियल हॉल के टीनशेड प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। इस अवसर पर मजदूरों, मिस्त्रियों, ग्राम पंचायत सदस्यों, अति पिछड़े व दलित समुदायों, अधिवक्ताओं, किसानों, पत्रकारों और खुदरा व्यापारियों की समस्याओं और उनके भविष्य को लेकर गहन चर्चा होगी। ऋषि संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि यह केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि भारत के 40 करोड़ मजदूरों, 16 करोड़ विश्वकर्मा वैज्ञानिकों, 14 करोड़ किसानों, 35 लाख ग्राम पंचायत सदस...