हल्द्वानी, मई 1 -- हल्द्वानी, संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल ने गुरुवार को लोक निर्माण विभाग कार्यालय में मजदूरों के लिए विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया। सचिव बीनू गुलयानी ने मजदूरों को ई-श्रम कार्ड, श्रमिक कार्ड और अन्य लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। इसके साथ ही ई-श्रम कार्ड और श्रम कार्डों को बनवाने के लिए सभी मजदूरों से आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होने के लिए कहा गया। साथ ही नालसा टोल फ्री नंबर 15100 से भी अवगत कराया। शिविर में कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी भी दी गई। इस दौरान पैरा लीगल वालंटियर उमा भंडारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी संजीव कंडारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रदीप बिष्ट, मोहित जोशी, काजल, लोनिवि अधिशासी अभियंता प्रत्युष कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...