देहरादून, मई 1 -- उत्तराखंड संयुक्त मई दिवस समारोह समिति ने मजदूर दिवस पर गांधी पार्क से रैली निकाली। रैली के माध्यम से आक्रोशित लोगों ने मजदूरों की समस्याओं के निराकरण की मांग की। कहा कि मजदूरों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रैली गांधी पार्क से शुरू होकर घंटाघर, पलटन बाजार, धामावाला, राजा रोड, गांधी रोड, दर्शन लाल चौक से राजपुर रोड से होते हुए पुन गांधी पार्क में समाप्त हुई। इस मौके पर सीटू के जिला महामंत्री लेखराज ने कहा कि 1886 में शिकागो शहर में पूंजीवादी सरकार की पुलिस ने काम के घंटे बांधने और अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे मजदूरों पर गोलियां चलाई गई, जिससे कई मजदूर शहीद हो गए और बड़ी संख्या में घायल भी हुए, तब श्रमिक लीडरों को गिरफ्तार कर जेलों में डाल दिया गया ताकि आंदोलन को दबाया जा सके, लेकिन इसके बाद भी दुनिया में मजद...