फतेहपुर, मई 1 -- फतेहपुर। अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां से शासन की तमाम योजनाओं की जानकारी देते हुए श्रमिकों को उनके अधिकारों, आर्थिक सशक्तीकरण के प्रति जागरुक किया गया। पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। तेलियानी ब्लॉक परिसर के जिला ग्राम्य विकास संस्थान में डीएम के निर्देशन पर आयोजित कार्यक्रम का डीडीओ प्रमोद सिंह चंद्रौल ने शुभारंभ किया। जहां पर उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत निर्माण श्रमिकों के हित में संचालित यथा मातृत्व शिशु व बालिका मदद योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना, निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना की जानकारी दी। साथ ही श्रमिक पंजीयन कैम्प से ऑनलाइन पंजीयन के प्रति जागरुक किया।...