गढ़वा, मई 3 -- भवनाथपुर। अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर भी गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में निर्माण कार्य निर्बाध रूप से जारी रहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत 49 लाख रुपये की लागत से बन रहे लैब भवन में संवेदक द्वारा श्रमिकों से कार्य लिया गया। मजदूरों को न तो इस दिन अवकाश दिया गया, और न ही किसी प्रकार की अतिरिक्त सुविधा या मजदूरी सुनिश्चित की गई। मौके पर कार्यरत मजदूर सीमा देवी, अंगिया देवी, शरीफअंसारी, दिनेश तिर्की, सुगनती देवी ने बताया कि उन्हें छुट्टी के बारे में कुछ नहीं बताया गया। रोज की तरह उन्हें काम पर बुला लिया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब सरकार स्वयं मजदूरों को सम्मान देने के लिए एक दिन का अवकाश घोषित करती है तो सरकारी योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्य में मजदूरों से कार्...