मथुरा, मई 2 -- मथुरा। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर श्रम विभाग एवं समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा ईंट भट्ठा मजदूरों को उनके हित में विभिन्न श्रम कानून की जानकारी देकर जागरूक किया गया। स्वयंसेवी संगठन सीईसी एवं जनसाहस संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सहायक श्रम आयुक्त एमएल पाल ने ईट भट्टों पर कार्य करने वाले मजदूरों को बताया कि मजदूरों को उनका हक दिलवाने के लिए दर्जनों भर श्रम कानून देशभर में लागू है। यदि कोई सेवायोजक किसी मजदूर को निर्धारित समय से अधिक कार्य करवाता है तो उसका अतिरिक्त पैसा दिया जाने का प्रावधान है। कोई मालिक मजदूर को पैसा नहीं देता है उसके लिए भी कानून में व्यवस्था है। मौसम के अनुकूल जीवन उपयोगी वस्तुओं का प्रबंधन भी मालिकों के द्वारा किया जाना आवश्यक है। इस समय तापमान अधिक होने के कारण मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। ...