जमशेदपुर, मई 1 -- जमशेदपुर।मजदूर दिवस के अवसर पर जुस्को श्रमिक यूनियन, झारखंड आम मजदूर यूनियन और झारखंड ड्राइवर यूनियन ने संयुक्त रूप से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पाण्डेय के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में सैकड़ों मजदूर शामिल हुए।कार्यक्रम की मुख्य उपलब्धि 'नेताजी सुभाष चंद्र बोस सभागार का लोकार्पण रही, जिसे मजदूरों के संगठन, प्रशिक्षण और संवाद के लिए बनाया गया है। अध्यक्ष पाण्डेय ने नेताजी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम का समापन मजदूर एकता के नारों और आत्मनिर्भरता के संकल्प के साथ हुआ।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा ...