पौड़ी, मई 1 -- अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर उमेश डोभाल स्मृति ट्रस्ट, नागरिक कल्याण समिति और सीटू के नेतृत्व में गठित मई दिवस आयोजन समिति के आह्वान पर सभी श्रमिक संगठनों, ट्रेड यूनियनों, कर्मचारियों, छात्रों, युवाओं, महिलाओं, व्यापार संगठनों ने धरना दिया। गुरुवार को हेमवती नंदन बहुगुणा की मूर्ति स्थल पर धरना देते हुए वक्ताओं ने आवाज दो, हम एक हैं, दुनिया के मेहनतकश एक हो के नारे के साथ धरना देते हुए सामाजिक असमानता, बेरोजगारी, महंगाई, ठेका प्रथा, निजीकरण, और श्रम कानूनों की अनदेखी, पर विचार-विमर्श और एकजुटता का प्रदर्शन किया गया।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...