आगरा, मई 2 -- मजदूर दिवस पर गंजडुंडवारा के कैनाल रोड पर स्थित शिक्षा विकास समिति के कार्यालय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। गुरूवार को समिति के संयोजक अनिल सिंह राठौर ने गोष्ठी में मौजूद लोगों को मजदूर दिवस मनाए जाने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मजदूरों के काफी संघर्ष के बाद उनके काम का समय आठ घंटे निर्धारित किया गया। इस गोष्ठी में प्रमुख रूप से शिवशंकर गुप्ता, सनिल सक्सेना, ओम प्रकाश, प्रतीक अग्रवाल, सत्य प्रकाश राठौर, गोपाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...