धनबाद, मई 1 -- धनबाद। मजदूर दिवस पर गुरुवार को धनबाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के कार्यालय खुले रहेंगे। इस बाबत बुधवार को प्राचार्य और अधीक्षक का पत्र जारी हो गया है। मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीट 100 से बढ़कर 150 करने और पीजी की सीट बढ़ाने को लेकर नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) को रिपोर्ट भेजी जानी है। इसको लेकर प्राचार्य कार्यालय खोलने का निर्देश दिया गया। वहीं अस्पताल के लिए डीएमएफटी से बड़ी संख्या में चिकित्सिय उपकरण की खरीदारी की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए टेंडर पेपर तैयार कर जिला प्रशासन को सौंपा गया था। उपकरण के स्पेसिफिकेशन और टेंडर की शर्तों में कुछ बदलाव हो गया है। इसको लेकर अधीक्षक कार्यालय के कर्मियों को छुट्टी के दिन बुलाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...