सोनभद्र, मई 1 -- शक्तिनगर। एनसीएल परियोजना में गुरुवार की सुबह मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में एटक कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली। एनसीएल एटक महामंत्री अजय कुमार की अगुवाई में बीना संगठन कार्यालय से बाइक रैली की शुरूआत की गई। बाइक रैली बुढ़वा होटल, मस्जिद, रामजानकी सरोवर, कृष्णशिला कालोनी, सिविल पोस्ट आफिस चौकी होते संगठन कार्यालय पर रैली का समापन किया। बैंड बाजा के साथ देश के मजदूर एक हो के नारों के साथ पूरा क्षेत्र गूंज उठा। महामंत्री अजय कुमार के साथ शाखा सचिव जागेंद्र तिवारी ने संगठन कार्यालय पर ध्वजा रोहण कर सलामी दी। कहा की मजदूरों के संघर्ष के लिए एकजुट रहना होगा। इस मौके पर धीरेन्द्र नाथ यादव, वीरेंद्र ग्वाला, गोरेलाल, वकील यादव, वरुण पांडेय, जितेंद्र वर्मा, नंद कुमार यादव आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन�...