नोएडा, जून 2 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ठेकेदार ने तीन लोगों पर काम के लिए मजदूर दिलाने का झांसा देकर ठगी करने का आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों को खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। भूपेंद्र सिंह के मुताबिक उनकी फर्म लेबर सप्लाई का कार्य करती है। 20 फरवरी 2024 को आरोपी आनंद नागर, विरेंद्र नागर और अभिषेक कुमार शर्मा की फर्म ने मिलकर 63 कर्मचारियों की सप्लाई के लिए समझौता कराया। पीड़ित की फर्म द्वारा लगभग 39.52 लाख रुपये की सैलरी का भुगतान कर्मचारियों को किया गया। इसके बाद कुल 52.22 लाख का बिल बनाया गया, जिसमें सर्विस चार्ज और जीएसटी शामिल था, लेकिन आरोपी पक्ष ने केवल 15 लाख रुपये का भुगतान किया। जब पीड़ित ने शेष बकाया 37.22 लाख रुपये की मांग की तो आरोपी टालमटोल करते रहे। 19 मार्च 2025 को अभि...