देवरिया, मई 20 -- देवरिया। शहर के कोतवाली रोड पर नाले हो रहे नाला निर्माण में काम कर रहे एक मजदूर को मंगलवार की दोपहर सर्प ने डस लिया, जिसके बाद साथी मजदूर उसे लेकर आनन- फानन में इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे, जहां उपचार के बाद उसकी हालत ठीक बताई जा रही है। मिर्जापुर जिले के चुनार निवासी जितेन्द्र(35) मजदूरी का काम करता है। वह इन दिनों एक ठेकेदार के अंडर में शहर के कोतवाली रोड पर हो रहे नाला निर्माण में मजदूरी का काम रहा है, मंगलवार को काम करने के दौरान उसे एक सर्प ने डस लिया। जिसके बाद साथी मजदूर उसे महर्षि देवरहा मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार करने के बाद उसे टहलने की सलाह दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...