पीलीभीत, अगस्त 5 -- बीसलपुर। मोहल्ला दुर्गा प्रसाद में मजदूरी कर रहे युवक पर लोहे का गार्डर गिर गया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आ गई। उसका साथी एक प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचा जहां उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव अमृता खास निवासी दीपक कुमार पुत्र लल्लूराम 25 मोहल्ला दुर्गा प्रसाद में योगेश लाला पुत्र हरीश चंद्र के मकान का प्लास्टर मजदूरी पर कर रहा था। तभी उसके ऊपर लोहे का गार्डर गिर गया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। साथ में काम कर रहा उसका साथी बुधसेन उसे एक प्राइवेट अस्पताल लेकर गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना मिलने पर परिजन रोते बिलखते मौके पर पहु...