मुजफ्फरपुर, फरवरी 23 -- पारू। थाना क्षेत्र के जाफरपुर निवासी चंदन कुमार के साथ मारपीट की गई। मामले को लेकर थाना में केस दर्ज कराया है। इसमें पंसस प्रतिनिधि घनश्याम सिंह समेत दो लोगों को आरोपित किया है। उसने पुलिस को बताया कि बीते चार फरवरी की रात मजदूरी कर घर लौट रहा था। जाफरपुर बाजार पर अभिषेक सिंह और घनश्याम सिंह ने घेरकर मारपीट की। पॉकेट से पांच सौ रुपये छीन लिया। उधर, घनश्याम कुमार ने आरोप को बेबुनियाद बताया है। उधर, थानेदार मोनू कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...