गंगापार, दिसम्बर 7 -- बरौत, हिन्दुस्तान संवाद। हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम करारी भदैली विजहरा में शनिवार रात अज्ञात कारणों से एक मजदूर के घर के छप्पर में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते पूरा छप्पर जलकर राख हो गया। करारी भदैली विजहरा निवासी रमेश यादव पुत्र मोहन लाल यादव मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। रोज की तरह बीते शनिवार को भी मजदूरी कर घर आए और भोजन के बाद सो गए। अचानक देर रात नींद खुली तो धुआं उठता दिखाई दिया। यह देख वह घबरा गया। यह तो अच्छा था कि उसकी नींद सही समय पर खुल गई और वह वहां से भाग निकला नहीं तो एक बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था। घटना में रमेश यादव को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर नष्ट हो गया था। घटना की...