हमीरपुर, जनवरी 15 -- कुरारा, संवाददाता। पतारा गांव में देर रात मजदूर के घर में आग लग गई। जिससे मजदूर की गृहस्थी जलकर खाक हो गई। पड़ोसियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पतारा गांव निवासी बिहारी प्रजापति मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता हैं। उनका कच्चा मकान गांव के लाल दास बाबा मंदिर के पास है। रात करीब साढ़े दस बजे उनके मकान में अचानक आग लग गई। उस समय परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। जब तक परिजन कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। पड़ोसियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। परंतु तब तक घर के अंदर रखा अनाज, कपड़े, नकदी और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह नष्ट हो चुका था। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि किसी शराबी द्वारा आग लगाने की आशंका जताई...