पाकुड़, मई 13 -- पाकुड़। एफसीआई गोदाम में चावल लोडिंग करने के दौरान एक मजदूर के ऊपर बोरी गिर जाने से पैर टूट गया है। आनन-फानन में काम कर रहे अन्य मजदूरों ने मजदूर को किसी तरह बाहर निकाला। उसे ईलाज के लिए एक नीजी अस्पताल लेकर गया, जहां चिकित्सक ने पैर टूटने की बात कहते हुए बेहतर इलाज के लिए बाहर लेकर जाने की बात कही। इधर घटना के बाद मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए ट्रैक्टर में चावल लोडिंग का काम बंद कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...