बेगुसराय, मई 28 -- नावकोठी। समसा में एक मजदूर के असामयिक निधन से मातमी सन्नाटा पसर गया है। मृतक मजदूर पंचायत के वार्ड संख्या 12 का लगभग 57 वर्षीय सीताराम तांती बताया गया। सरपंच बाबू साहब कुंवर ने बताया कि वह खेत में काम कर रहा था। काम करने के क्रम में वह खेत में गिर गया तत्क्षण उसकी मौत हो गयी। वह मिलनसार प्रवृत्ति का था। मौत की खबर सुनकर खेत पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों के करूण क्रंदन से वातावरण गमगीन हो गया। वह परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। इसके निधन से परिवार का भरण पोषण का सहारा छीन गया। उसे चार पुत्रियों में दो कुंवारी है। एक पुत्र सभी के सर पर से पिता का साया उठ गया। सरपंच श्री कुंवर ने निजी कोष से मृतक मजदूर के दाह संस्कार हेतु 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...