मिर्जापुर, मार्च 4 -- मिर्जापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के सेमरहिया गांव में एथनॉल गैस की फैक्ट्री का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य में लालगंज थाना क्षेत्र के निवावल गांव निवासी 50 वर्षीय आदित्य एक सप्ताह से मजदूरी कर रहा था। मंगलवार की दोपहर मजदूरी कर रहे आदित्य की अचानक तबीयत खराब हो गई। मौजूद अन्य मजदूरों ने कर्मचारियों की मदद से आदित्य को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान मजदूर की मौत हो गई। पुलिस को सूचना दिए बगैर ही कर्मचारी शव लेकर चले गए। मृतक आदित्य को चार पुत्र व एक पुत्री हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...