पूर्णिया, फरवरी 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। गुलाबबाग गुंडा चौक के समीप मजदूर के शव का बरामदगी मामले में परिजनों ने हत्या का केस दर्ज कराया है। आरोप मृतक मजदूर के ग्रामीण मजदूर नीतीश कुमार पर लगा है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि गुंडा चौक स्थित एक झाड़ी से श्रीनगर थाना के रेहरिया खूंट उदयनगर निवासी चालीस वर्षीय मजदूर गजेंद्र चौधरी की लाश बरामद की थी। सदर थाना के एसआई परशुराम साह ने बताया कि मृतक की पत्नी रेखा देवी ने गांव के ही नीतीश कुमार पर पुराने विवाद में उनके पति की हत्या का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया है। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...