देवघर, अगस्त 1 -- देवघर, प्रतिनिधि सदर अस्पताल के मरजेंसी वार्ड में इलाजरत मरीज की स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने रेफर कर दिया है। वहीं मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है। बता दें कि बुधवार दोपहर में उसे आरपीएफ ने गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचायी थी । आरपीएफ सुबोध कुमार के अनुसार घटना दुमका के हंसडीहा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ने के दौरान हाथ फिसलने से के कारण ट्रैक पर गिरने से हो गया है। जिससे मजदूर एक पैर दो हिस्सों में बंट गया है। घटना दोपहर करीब 12 बजे की थी। पीड़ित की पहचान गोड्डा जिले के मोतिया डुमरिया गांव निवासी लगभग 40 वर्षीय अभिषेक झा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार वह मजदूरी के लिए भागलपुर जाने हंसडीहा स्टेशन से ट्रेन पकड़ने पहुंचा था। ट्रेन पर चढ़ने के दौरान संतुलन बिगड़ने से ट्रैक पर गिर गया था। मामले क...