मधेपुरा, जुलाई 24 -- घैलाढ़, संवाद सूत्र। घैलाढ़ ओपी क्षेत्र के अर्राहा वार्ड चार में एक मजदूर की संदेहास्पद स्थिति में मंगलवार की शाम मौत हो गयी। मृतक मजदूर वार्ड एक के देवेंद्र मेहता का पुत्र करण कुमार बताया गया। मृतक करण कुमार सत्येंद्र सिंह के घर मजदूरी करता था। मृतक मजदूर करण कुमार का पिता देवेंद्र मेहता ने घैलाढ़ ओपी में आवेदन दिया है। ओपी अध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने बताया कि शव का पोस्टर्माटम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों द्वारा आवेदन दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...