दुमका, जुलाई 31 -- सरैयाहाट/हंसडीहा, प्रतिनिधि। सरैयाहाट के मंडलडीह गांव में बुधवार को एक मजदूर की संदिग्ध अवस्था मौत हो गई। उक्त व्यक्ति सुभाष शर्मा (36) जो मंडलडीह गांव का ही रहने वाला बताया गया। घटना की सूचना मिलने पर सरैयाहाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने उक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार मंडलडीह गांव निवासी सुभाष शर्मा मजदूरी का काम करता था। बुधवार को वे गांव के ही भूपाल शर्मा के लोहे के कारखाना में काम करने पहुंचा था। इस बीच अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। मौत की सूचना कारखाना मालिक भोपाल शर्मा के द्वारा मृतक के परिजनों को दी गई। जिसके बाद मृतक के परिजन कारखाना पहुं...