लखनऊ, फरवरी 18 -- लखनऊ। मानकनगर के बहादुर खेड़ा में शटरिंग गिरने से मजदूर सनी रावत की मौत के मामले में मकान मालिक और उसके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि दोनों की लापरवाही से सनी की मौत हुई है। मुकदमा सनी के पिता विष्णु नारायण ने दर्ज कराया है। विष्णु ने बताया कि वह अलीनगर सुनहरा के रहने वाले हैं। सोमवार को राज राजपूत और उनके बेटे ने जबरन कमजोर छज्जे की शटरिंग खोलने के लिए बेटे को चढ़ा दिया। बेटा शटरिंग खोल रहा था, तभी एकाएक भरभरा कर गिर गई। बेटा दब गया और करीब एक घंटे तक तड़पता रहा। जबकि बेटा मना कर रहा था कि शटरिंग अभी खोलने लायक नहीं है। गिर सकती है। दबाव बनाकर छज्जा खुलवा दिया, जिससे बेटे की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...