कटिहार, अप्रैल 24 -- प्राणपुर , एक प्रतिनिधि। कटिहार-प्राणपुर एनएच 81 पर मरोचा चौक के समीप मंगलवार की रात तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार मजदूर रंजीत कुमार मंडल (40 वर्ष) को टक्कर मार दी। मेडिकल कॉलेज कटिहार में इलाज के दौरान देर रात रंजीत की मौत हो गई। हादसे में डंडखोरा थाना क्षेत्र के महेशपुर पठारा निवासी बाइक चालक मनीष कुमार एवं बाइक पर पीछे बैठे भूषण यादव की हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों घायलों को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मृतक की पत्नी गीता देवी ने रोते-बिलखते बताया कि उनका पति रंजीत कुमार मंडल मंगलवार रात करीब आठ बजे कटिहार के दुर्गा स्थान चौक में एक टेंट हाउस में मजदूरी का काम कर घर वापस लौट रहा था कि गांव के समीप तेज रफ्तार से बस्तौल की ओर से आ रही बाइक ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में घायल पति की मौत हो गई। ...