प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 21 -- प्रतापगढ़। बिहार के वृजधारी केसरिया निवासी 33 वर्षीय आशु यादव यहां शहर में कुछ साथियों के साथ रहकर मजदूरी करता था। शनिवार रात वह अचलपुर की ओर से लौट रहा था। वह साथियों को पीछे छोड़ अकेले ही आगे निकल गया। साथी रामलीला मैदान के पास पहुंचे तो वह रेलवे लाइन पर मृत पड़ा था। उसका पूरा शरीर झुलस गया था। सूचना पर मकंद्रूगंज चौकी के एसआई पुष्पराज सिंह पहुंचे और साथी मजदूरों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि घटना किसी ने देखा नहीं। लोग अनुमान लगा रहे हैं कि नशे में रेललाइन के पोल पर चढ़ने से करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...