बिहारशरीफ, मई 12 -- राजगीर, निज संवाददाता। मजदूर की बेटी ने आर्थिक तंगी को पीछे छोड़ते हुए यूथ गेम्स में पदक जीतकर अपने परिवार का नाम रौशन किया है। महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के छोटे से गांव पुसड की 15 वर्षीया पूजा थेपेकर ने भारोत्तोलन प्रतियोगिता के 49 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है। यह उसके जीवन का पहला पदक है। उसने बताया कि पिता फर्नीचर की दुकान में काम करते हैं। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। स्कूल के शिक्षक रोशन देशमुख ने उसकी प्रतिभा को पहचान कर 12 साल की उम्र से प्रशिक्षण देना शुरू किया। उसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उसके प्रशिक्षक ने ही प्रशिक्षण का पूरा खर्च उठाया। उसने ट्रायल कैम्प में शामिल होकर यूथ गेम्स में खेलने की पात्रता हासिल की। उसने स्नैच में 60 तो क्लीन एंड जर्क 72 किलो के साथ कुल 132 किलो वजन उठाया। उसने...