बोकारो, मई 28 -- कार्मेल हाई स्कूल बोकारो थर्मल की छात्रा लीलावती कुमारी ने संयुक्त रूप से पूरे जिले में सातवां स्थान प्राप्त की है। 94.60 फीसद अंक लाकर अपने माता-पिता और स्कूल का नाम रोशन किया है। लीलावती आगे इंजीनियरिंग करना चाहती है। पिता पुनीत लाल यादव मजदूरी करते हैं वहीं मां दिलवा देवी गृहिणी है। लीलावती ने गरीबी में रहकर भी पढ़ाई को प्राथमिकता दी और प्रत्येक दिन विद्यालय से आने के बाद 6 से 7 घंटा पढ़ाई किया करती थी। कहा कि उसके पिता कहते हैं कि मैं इतना मेहनत करो कि कुछ बनकर दिखाओ। ज्यादा खुशी इसलिए है कि पिता के सपने को मैंने पूरा किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...