शाहजहांपुर, अप्रैल 28 -- तिलहर, संवाददाता। पीएम श्री विद्यालय से पढ़ी बेटी आकांक्षा हाई स्कूल की पढ़ाई राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनौरा में पढ़ाई कर रही थीं, पिता खेतीबाड़ी कर दिहाड़ी मजदूरी करके आकांक्षा को पढ़ा रहे हैं। पिता के अभावों और संसाधनों की कमी की परवाह किए बगैर गांव का नाम रोशन करते हुए आकांक्षा देवी हाई स्कूल परिक्षा में 86.83 अंक प्राप्त किया है। बेटी ने टाप करने पर अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार ने आकांक्षा के घर जाकर बच्ची को सम्मानित किया। आकांक्षा के पिता जयसिंह चौहान और माता रचना देवी को भी सम्मानित किया। इसी दौरान आकांक्षा ने बताया कि, वह आईएएस बनना चाहती है। भावभोर पिता को एडीएम ने आश्वासन दिया कि, बेटी की पढ़ाई में आर्थिक मदद सदैव करते रहेंगे। बेटी को खूब पढ़ाए। ताकि देश का और गांव का नाम रोशन कर सकें। इस मौके पर प...