लखनऊ, सितम्बर 3 -- लखनऊ, संवाददाता। सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में रविवार को एक टिम्बर मजदूर की पीटकर हत्या किये जाने के मामले में पुलिस आरोपी को दो दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी। पुलिस की तीन टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं। सीतापुर के कुशमा गांव निवासी अमित कुमार शर्मा (31) पत्नी मनोरमा व आठ वर्षीय बेटी रिया और बेटे शशांक के साथ सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के अहिमामऊ गांव के पास स्थित एएस टिंबर स्टोर में मजदूरी करता था। रविवार को इसी स्टोर में काम करने वाले युवक विकेश कुमार ने अमित से पैसा मांगा था तो अमित ने मना कर दिया था, जिससे गुस्साए विकेश ने स्टोर में रखे पटरे से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए थे। जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन घटना के दूसरे दिन भी आरोपी को पुलिस...