प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 20 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद । कंधई थाना क्षेत्र के रखहा बाजार निवासी आसाराम गौड़ का 38 वर्षीय बेटा सुरेंद्र कुमार गौड़ लकड़ी काटता था। शनिवार को वह अपने साथी मजदूरों के साथ लालगंज थाना क्षेत्र के सगरा सुंदरपुर गांव में लकड़ी काटने गया था। सिर पर डाल गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। देर शाम बेल्हादेवी के पास सई नदी किनारे शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...