आजमगढ़, जून 24 -- लाटघाट, हिन्दुस्तान संवाद। रौनापार थाना क्षेत्र के चांदपट्टी गांव में सोमवार की सोमवार की सुबह एक मजदूर का शव नीम के पेड़ पर रस्सी के सहारे लटका मिलने से सनसनी फैल गयी। परिजनों ने कहा कि आर्थिक स्थिति ठीक न होने से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। चांदपट्टी गांव निवासी 48 वर्षीय रविंद्र राम पुत्र शिवजोर राम की पत्नी सरिता का 15 वर्ष पूर्व संदिग्ध हालत में मौत हो गयी थी। पत्नी के हत्या के आरोप में वह जेल भी जा चुका है। पत्नी की मौत के बाद से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी। परिवार के जीवकोपार्जन के लिए गुजरात में रहकर मजदूरी करता था। वह दो माह पूर्व गुजरात से घर आया था। परिजन का कहना है कि बच्चों के परवरिश से लेकर उनकी शिक्षा के साथ ही दो जून की रोटी की व्यवस्था की भी जिम्मेदारी रविंद्र के कंधे पर ही थी। आर्थिक स्थि...