औरंगाबाद, मार्च 20 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज थाना क्षेत्र के जाखिम आरा मशीन के समीप मंगलवार की रात मजदूरों से भरा एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें पांच मजदूर घायल हो गया। घायलों की पहचान घायल की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के जोगड़ी टोला शाहिद बिगहा गांव की चंनेश्वरी देवी, शिव रानी देवी, रुपू देवी व डोमनी कुंवर तथा एवं मदनपुर थाना क्षेत्र के बेरी निवासी रिक्शा चालक गुलशन कुमार के रूप में हुई है। घायलों का इलाज रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। शिवरानी देवी एवं चंनेश्वरी देवी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों ने बताया कि वे मजदूरी करने कजपा गांव जा रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...