सहारनपुर, फरवरी 15 -- कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव मिरगपुर उर्फ पांजूवाला उर्फ भागूवाला में एक कमान में पेंट कर रहे मजदूरों में कहासुनी होने के साथ मारपीट और हंगामा हो गया। इसी बीच एक मजदूर ने गोली चला दी, जो दूसरे को मजदूर को लगी है। इसके बाद सभी मजदूर फरार हो गए। मकान मालिक ने गंभीर हालत में मजदूर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली बेहट और थाना मिर्जापुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मजदूर की हालत गंभीर बनी है। घटना शुक्रवार की देर शाम की हैं। गांव में निवासी सोतम राणा के घर पर चार-पांच मजदूर पेंट कर रहे थे। इसी बीच मजदूरों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते इनके बीच गाली-गलौच होने के साथ मारपीट और हंगामा हुआ। इसी बीच एक मजदूर द्वारा दूसरे मजदूर को गोली मारी दी गई। पीडि़त मजदूर लहुलूहान हालत में जमीन पर गिर ...