बोकारो, अप्रैल 27 -- बोकारो। बीएसएल के कोक ओवेन एंड कोक केमिकल विभाग के सल्फेट प्लांट मे कार्यरत कर्मियों को निकाले जाने और डी करने के खिलाफ जय झारखंड मजदूर समाज की ओर से आंदोलन की घोषणा के बाद ठेका कंपनी प्रबंधन ने अपने सभी निर्णय वापस ले लिए है। मजदूरों को मिली राहत के बाद महामंत्री बी के चौधरी को फूल माला व गुलदस्ता के साथ सम्मानित किया। बी के चौधरी ने कहा 1992 मे बने जय झारखंड मजदूर समाज उसी समय से कृतसंकल्पित है कि गरीब असहाय को आर्थिक शोषण से मुक्ति दिलाना है। प्लांट में काम कर रहे सभी ठेकाकर्मियों को इसी तरह संगठित होकर आर्थिक शोषण के खिलाफ आवाज को बुलंद करना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग के नेता अनिल कुमार, तुलसी साह, रौशन कुमार, बिनोद कुमार, हरेंद्र लहरी, रंजित महली, वीरेंद्र, धर्मी मंडल, प्रदीप गोप, सुभाष गोप, नागेंद्र...