हरदोई, अप्रैल 29 -- सांडी। ईंट-भट्ठा पर पथाई की बकाया आधी रकम भट्ठा मालिक से दिलाए जाने की मांग करते हुए थाने पहुंच मजदूरों ने पुलिस से गुहार लगाई। पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर मामला सुलटाने का प्रयास किया पर निपट नहीं सका। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर झूठ बोलने का आरोप लगा रहे हैं। गांव मढ़िया मजरा तेरिया निवासी सुरेश, पिहानी के अब्दुल्लापुर निवासी ठेकेदार रोशन, गंगाराम, खलील, मोहम्मद कमर ने परिवार संग थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। मजदूरों ने आरोप लगाया कि उन्होंने चचरापुर स्थित पाण्डेय ईंट भट्ठा पर बीते नवंबर से 13 अप्रैल के बीच ईंट पथाई की। इसमें उनकी मजदूरी की आधी रकम चार लाख भट्ठा मालिक नहीं दे रहे हैं। मांगने पर गाली-गलौज करते हुए धमकी दे रहे हैं। वहीं, भट्ठा मालिक ने पूरा भुगतान करने की बात बताई। एसओ केके यादव ने बताया कि आरोप गलत है...