रिषिकेष, मई 1 -- अखिल भारतीय डॉ. भीमराव आंबेडकर महासंघ ने गुरुवार को मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया। महासंघ सदस्यों ने मजदूर दिवस पर संविधान निर्माता को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब ने मजदूरों के हितों के लिए कार्य किया। रेलवे रोड स्थित आंबेडकर पार्क में मजदूर दिवस पर अखिल भारतीय डॉ. भीमराव आंबेडकर महासंघ की बैठक हुई। महासभा सदस्यों ने पार्क में स्थापित बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। महासंघ के अध्यक्ष पंकज जाटव ने कहा कि एक मई के दिन बाबा साहब ने सभी, मजदूरों, कामगार, नौकरी करने वाले व आमजन के लिए काफी बड़ा संघर्ष कर उनके लिए 12 घंटे काम करने के समय को घटाकर आठ घंटे करवाया था। इस ऐतिहासिक दिन को मजदूर दिवस के रूप में संपूर्ण भारत में जाना जाता है तथा बाबा साहब ने बहुजन समाज के हक और अधिकारों...